सांसद रवनीत बिट्टू ने सोशल मीडिया पर कसा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर तंज

आज की ताजा खबर पॉलिटिक्स

हा.. भगवंत मान जी लुधियाना तुसी हर तीजे आऊंदे हो, पर सिर्फ फोटोवां खिंचवा के ते अपने लखां दे झूठे इश्तिेहार वेख के न मुड़ेया करो, लुधियाना लई कोई प्रोजेक्ट दा ऐलान वी करके जाओ…

टाकिंग पंजाब

लुधियाना। सांसद रवनीत सिंह बिट्‌टू ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के लगातार लुधियाना दौरे को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए तंज कसा है। सांसद रवनीत सिंह बिट्‌टू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि भगवंत मान जी लुधियाना तुसी हर तीजे आऊंदे हो, आऊना वी चाहिदा है, क्युंकि लुधियाना पंजाब दा दिल है, पर सिर्फ फोटोवां खिंचवा के ते अपने लखां दे झूठे इश्तिेहार वेख के न मुड़ेया करो, लुधियाना  लई कोई प्रोजेक्ट दा ऐलान वी करके जाओ।   बिट्‌टू ने कहा कि आम आदमी पार्टी सिर्फ विज्ञापनों में विकास दिखा रही है। जबकि जमीनी स्तर पर कोई नया प्रोजेक्ट नहीं लगाया जा रहा और न ही कोई अन्य पंजाब में खुशहाली का काम हो रहा है। सरकार सिर्फ विज्ञापनों पर जोर दे रही है। सांसद ने कहा कि लोगों ने एक बदलाव की किरण देख आप पार्टी को वोट दिया था, लेकिन बदलाव सिर्फ विज्ञापनों में दिख रहा है। सीएम भगवंत मान जितनी बार भी लुधियाना आए सिर्फ अपनी कह कर चले गए, किसी की सुनी नहीं।

   शहर के लोगों से उनकी समस्याएं या शहर में कौन सा प्रोजेक्ट नया लगाना चाहिए किसी तरह की कोई बातचीत नहीं की। उन्होंने कहा कि आप सरकार समारोहों में शिरकत कर सिर्फ फोटो सेशन तक सिमट कर रह गई है। लोग यदि कुर्सी देना जानते हैं तो लोग कुर्सी से उतारना भी जानते हैं। पंजाब में आपराधिक मामलों में ग्राफ बढ़ा है। गैंगस्टरवाद भी पहले से बढ़ चुका है व आए दिन गोलियां व हत्याएं जैसी वारदातें होती रहती हैं।

   दरअसल पंजाब के मुख्यमंत्री पहले 19 सितंबर को लुधियाना के वेरका मिल्क प्लांट में आए थे व फिर बीते दिन बाबा विश्वकर्मा दिवस मौके पर रामगढ़िया कॉलेज में पहुंचे थे। इस दौरे के दौरान कारोबारियों को आस थी कि शायद सीएम कोई बड़ा ऐलान कर दें, लेकिन सीएम मान ने ऐसा कोई ऐलान नहीं किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *