प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दाऊदी बोहरा समुदाय से किया दांडी आने का अनुरोध 

आज की ताजा खबर देश

नरेंद्र मोदी ने सैयदना साहब के साथ बनाई रोटियां.. कहा, मुझे यह सौभाग्य मिला है जो हर किसी को नहीं मिलता।

टाकिंग पंजाब

मुंबई। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई के दौरे पर चल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने दाऊदी बोहरा समुदाय के बीच पहुंच कहा कि मैं सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के परिवार की चार पीढ़यों से जुड़ा हूं। मैं यहां पीएम या सीएम के नहीं, परिवार के सदस्य के रूप में आया हूं। मुझे यह सौभाग्य मिला है जो हर किसी को नहीं मिलता। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैयदना साहब के साथ रोटियां भी बेलीं।  इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समुदाय से संबोधन में दांडी आने का अनुरोध किया और कहा कि जब भी आप सूरत या मुंबई में हों तो दांडी जरूर जाएं। कारण ये है कि दांडी मार्च भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान एक टर्निंग पाइंट था और मैं आप सभी को बताना चाहूंगा कि महात्मा गांधी मार्च शुरू करने से पहले आपके घर पर रुके थे।   इससे पहले बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अल जामिया-तुस-सैफियाह अरेबिक एकेडमी के कैंपस का उद्घाटन भी किया था व वहां पर पीएम मोदी समुदाय के प्रमुख सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन का हाथ थामकर चले थे। प्रधानमंत्री के मुंबई दर्शन व अल जामिया-तुस-सैफियाह अरेबिक एकेडमी के कैंपस के उद्घाटन को मुंबई नगर पालिका चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि आपने इस कैंपस की स्थापना करके 150 साल पुराना सपना पूरा किया है।     यह एकेडमी समुदाय के लिए सीखने की परंपरा व शैक्षणिक संस्कृति को बचाने का काम करती है। विपक्षी पार्टीयों के अनुसार चुनावों के मद्देनजर ही प्रधानमंत्री ने समुदाय के प्रमुख सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन से मुलाकात की है। दरअसल  बीजेपी और उद्धव गुट की शिवसेना के बीच में इस बार मुंबई नगर पालिका चुनाव चुनाव को लेकर कड़ा मुकाबला है।  बीजेपी हर हाल में मुंबई नगर पालिका चुनाव जीतना चाहती हैं। हालांकि एक सर्वे में बीजेपी की स्थिति मुंबई में ठीक नहीं पाई गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *