दाऊदी बोहरा समुदाय के प्रमुख सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन का हाथ पकड़कर चलते हुए दिखाई दिए पीएम मोदी
टाकिंग पंजाब
मुंबई। मुंबई के नगर निकाय चुनाव नजदीक आ रहे हैं। इसके चलत मुंबई में जोड़-तोड़ व लुभाने की राजनीति शुरू हो गई है। इसके चलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काफी अहमियत रखने वाले मुंबई के नगर निकाय चुनाव से पहले शहर के सबसे प्रभावशाली समुदायों में से एक दाऊदी बोहरा मुसलमानों के एक शैक्षणिक संस्थान के एक नए परिसर का उद्घाटन किया है। अंधेरी उपनगरीय क्षेत्र के मरोल में स्थित दाऊदी बोहरा समुदाय के प्रमुख शिक्षण संस्थान अल्जमीया-तुस-सैफियाह (सैफी अकादमी) के नए परिसर में पीएम मोदी समुदाय के प्रमुख सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन का हाथ पकड़कर चलते हुए दिखाई दिए। एक महीने से भी कम समय में शहर में पीएम मोदी की यह दूसरी यात्रा है जिसमें यह कार्यक्रम भी शामिल था। पीएम मोदी ने आज दिन में कई इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का अनावरण किया। प्रधानमंत्री मोदी की यह मुंबई यात्रा देश में सबसे अमीर नागरिक निकाय बृहन्मुंबई महानगर पालिका यानि कि बीएमसी के आगामी चुनावों के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। मान जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई में होने वाले बीएमसी चुनावों के चलते दाऊदी बोहरा मुस्लिम समुदाय के बीच पहुंचे हैं। अब बीएमसी चुनावों में इसका फायदा होगा या नुक्सान, यह तो समय ही बताऐगा।
उधर दूसरी तरफ इन चुनावों के मद्देनजर महाराष्ट्र में हिजाब व हलाल के बाद अब अजान का मुद्दा गरमा गया है। मुंबई में मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को हटाने की मांग को लेकर राजनीति गर्म है। बीजेपी के विरोध के बाद अब एमएनएस ने तो एक कदम आगे बढ़ते हुए अजान के विरोध में हनुमान चालीसा शुरू करने से इस मुद्दे पर सियासत गरमा गई है>