चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को किया सम्मानित
टाकिंग पंजाब
जालंधर। आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी के खेलों में सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते संस्था और अभिभावकों का नाम चमकाया। सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन की डायरेक्टर डॉ.अलका गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि छात्रों ने पहले इंटर कॉलेज जीतकर फिर इंटर यूनिवर्सिटी में जिसमें छात्रों महाराज भूपिंदर सिंह स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, पटियाला की विभिन्न टीमों का हिस्सा बने। बास्केटबॉल में बीपीएड दूसरे वर्ष का युवराज सिंह, अमन परमार रहे, जिमनास्टिक्स की टीम में गोल्डी, क्रिकेट में अश्वनी कुमार, शुभम कुमार हिस्सा बने। इसके साथ ही इंटर कॉलेज के एथलेटिक्स में अभिषेक गुप्ता ने सिल्वर मैडल प्राप्त किया है। चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को 7-7 हज़ार के इनाम और ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज मैनेजमेंट और कोच डॉ.संदीप सिंह, नवदीप सिंह को दिया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने छात्रों के अभिभावकों को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभ कामनाऐं दीं और आश्वासन दिया कि संस्था द्वारा छात्रों को खेलों में आगे बढ़ने में मदद करने के लिए हर संभव मदद की जाएगी।