विद्यार्थियों ने गिद्धा, किकली व भंगड़ा कर दिखाई पंजाबी संस्कृति की झलकियां
टाकिंग पंजाब
जालंधर। पंजाबी संस्कृति को कायम रखते हुए आईसीएसई पैटर्न सेंट सोल्जर इलीट स्कूल में उत्साह से “तियां दा त्योहार” तीज मनाया गया। इस तियां तीज दियां नामक प्रोग्राम में सभी छात्र व अध्यापक पंजाबी सांस्कृतिक पहरावे में सजकर संस्था में आये।
इस दौरान पंजाबी संस्कृति की झलकियों के साथ-साथ गिद्धा, डांस, कोरियोग्राफी, सांस्कृतिक गीत, बोलियां,टप्पे, किकली, भंगड़ा इत्यादि की पेशकारीयों से छात्रों ने पूरे माहौल को पंजाबी रंग में रंग दिया। सभी ने पींगें झूलते हुए एक दूसरे को तीज की बधाई दी। इस प्रोग्राम में मॉडलिंग में तनीषा ने प्रथम, राजवीर को बेस्ट गबरू और एकम, जसमीत और वंशिका को बेस्ट परफॉर्मर चुना गया।
एमडी करनल आरके खन्ना, स्कूल प्रिंसिपल रीतू चावला ने छात्रों को तीज का महत्व बताते हुए कहा कि अमीर पंजाबी संस्कृति को कायम रखने के लिए ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करना बहुत जरूरी है ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी अपनी संस्कृति से जुड़ी रहे। उन्होंने सभी छात्रों को आपने संस्कृति से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया।