लगभग 150 विद्यार्थियों तथा अध्यापकों का किया गया टीकाकरण
टाकिंग पंजाब
जालंधर। चेयरपर्सन कृष्णा ज्योति के नेत्तृत्व में व चेयरमैन ट्रस्ट डॉ. विदुर ज्योति और डॉ. सुविक्रम ज्योति की देखरेख में शिव ज्योति पब्लिक स्कूल में 12 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पात्र विद्यार्थियों के लिए कोरोना रोधी टीकाकरण हेतु ‘छठे शिविर’ का सफल आयोजन किया गया। विद्यालय प्रबंधन की ओर से प्रिंसिपल नीरू नैय्यर के मार्गदर्शन में पात्र विद्यार्थियों को कोवीशील्ड/कोवैक्सीन/कोरबीवैक्स टीकाकरण की सुविधा प्रदान की गई।
कोरोना रोधी टीकाकरण को गति देने के लिए चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा लगभग 150 विद्यार्थियों तथा अध्यापकों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण में विद्यार्थियों ने जागरुकता का परिचय देते हुए उत्साह के साथ भाग लिया तथा इस शिविर को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। प्रिंसिपल नीरू नैय्यर ने सेहत विभाग टीम के सराहनीय योगदान का धन्यवाद करते हुए उनका अभिनंदन किया।