एचएमवी कॉलेजिएट स्कूल की वंशिता महेंद्रू ने राज्य स्तर पर हासिल किया नौवां स्थान

शिक्षा

जिला स्तर पर वंशिता दूसरे व जसनीत धंजल रही तीसरे स्थान पर

टाकिंग पंजाब

जालंधर। एचएमवी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जालंधर की छात्राओं का पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित +2 की परीक्षा में हमेशा की तरह इस साल भी शानदार प्रदर्शन रहा। इन शानदार प्राप्तियों व परिणामों के कारण ही एचएमवी कॉलेजिएट स्कूल को स्कूल आफ एक्सीलेंस के सम्मान से नवाजा गया है। इस वर्ष वंशिता महेंद्रू ने 97.8 प्रतिशत अंकों से राज्य स्तर पर नौवां, जिला स्तर पर दूसरा व जसनीत धंजल ने 97.6 प्रतिशत अंकों से जिला स्तर पर तीसरा स्थान हासिल किया। महक ने 96 प्रतिशत अंकों से कालेज में तीसरा स्थान व गुनगुन वर्मा ने 95.8 प्रतिशत अंकों से चौथा स्थान हासिल किया। कामर्स में शामली शर्मा 97.2 प्रतिशत ने पहला, तानिया वर्मा 96.2 प्रतिशत ने दूसरा,  जिया 95.2 प्रतिशत ने तीसरा व अंकिता 94.8 प्रतिशत ने चौथा स्थान हासिल किया। मेडिकल में पहला स्थान दिया आहुजा ने 92.8 प्रतिशत, दूसरा स्थान सिमरन सोढी ने 90.6 प्रतिशत, तीसरा स्थान इशिका शर्मा ने 89.2 प्रतिशत व निष्ठा ने 87.4 प्रतिशत अंकों से चौथा स्थान हासिल किया। नान मेडिकल में स्मृति शर्मा ने 95 प्रतिशत अंकों से पहला, उपिंदर ने 94.2 प्रतिशत अंकों से दूसरा, अनुभा व जैसमीन ने 94 प्रतिशत अंकों से तीसरा स्थान व ईरा भाटिया ने 93.8 प्रतिशत अंकों से चौथा स्थान प्राप्त किया।

सारी स्ट्रीम्स में स्कूल में 95 प्रतिशत से ऊपर कुल 11 छात्राएं, 90 प्रतिशत से ऊपर कुल 60 छात्राएं, 85 प्रतिशत से ऊपर कुल 91 छात्राएं व 80 प्रतिशत से ऊपर कुल 121 छात्राएं रहीं। विभिन्न विषयों जैसे ई- बिजनेस, बिजनेस, कम्प्यूटर साइंस, कम्प्यूटर एप्लीकेशन, ड्राइंग व पेंटिंग व जनरल इंग्लिश में कई छात्राओं ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए। छात्राओं के इस शानदार प्रदर्शन पर प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने हमारी संस्था व हमारे प्रति विश्वास जताया है जिससे छात्राओं ने अभूतपूर्व सफलता हासिल की है। उन्होनें छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *