+2 के बाद हर स्ट्रीम के छात्र मल्टीमीडिया 3 वर्षीय कोर्स में ले सकते हैं दाखिला
टाकिंग पंजाब
जालंधर। मल्टीमीडिया के क्षेत्र में बढ़ती कैरियर संभावनाओं व डिमांड को देखते हुए सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा बीएसई मल्टीमीडिया कोर्स करवाए जा रहे हैं। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि यह कोर्स सेंट सोल्जर मुख्य कैंपस, एनआईटी के पास व सेंट सोल्जर मिठू बस्ती में उपलब्ध हैं। जिसमें छात्रों को सिखाने के लिए हाई टेक कम्प्यूटर्स, साउंड टेक्नोलॉजी, लैब्स आदि स्पैशल रूप से तैयार की गई है।
चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कहा कि +2 के बाद हर स्ट्रीम के छात्र मल्टीमीडिया 3 वर्षीय कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। इस कोर्स में छात्रों के लिए बेहतरीन शिक्षा के लिए वर्कशॉप व ट्रेनिंग खास रूप से प्रदान की जाएगी। कोर्स के लिए ऑनलाइन और कॉलेज आकर दाखिले शुरू हो चुके हैं जिसके प्रति छात्रों का बहुत बढ़िया रिस्पांस मिल रहा है। मेघावी और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए मास्टर राजकँवर चोपड़ा 1 करोड़ स्कालरशिप का प्रावधान है।