अपने साथियों सहित मौके पर पहुंचे पंजाब सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान चंदन ग्रेवाल
टाकिंग पंजाब
जालंधर। माईहीरां गेट से गुजर रहे कूड़े के टिप्पर को ले जा रहे ड्राईवर के साथ झगड़ा करते हुए एक युवक ने सिर फोड़ दिया है। जानकारी के अनुसार यहां से गुजर रहे वाहन चालक ने टिप्पर चालक को रास्ता छोड़ने के लिए गालीगलौच किया व बाद में नौबत हाथापाई तक पहुंच गई।
हाथापाई दौरान निगम के ड्राईवर रमन के सिर व मुंह पर गहरी चोट आई है। घायल को तुरन्त सिविल अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है। मौके पर पंजाब सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान चंदन ग्रेवाल अपने साथियों सहित पहुंच गए हैं व माईहीरा के सभी रास्तों को टिप्पर लगाकर बंद कर दिया गया है। जिसके बाद माईहीरां गेट का माहौल काफी गरम हो गया है। मौके पर थाना-2 तथा 3 की पुलिस भी पहुंच चुकी है।