एचएमवी को वेस्ट पेपर रीसाइकलिंग यूनिट ने राष्ट्रीय स्तर पर दिलाई पहचान

शिक्षा

प्रिंसिपल डॉ. अजय सरीन ने समूह फैकल्टी व स्टाफ सदस्यों को दी बधाई

टाकिंग पंजाब

जालंधर। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन की देखरेख में हंस राज महिला महाविद्यालय को वेस्ट पेपर रीसाइकलिंग यूनिट ने राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी ने भी उन संस्थानों की प्रशंसा की थी जो वेस्ट प्रबंधन के क्षेत्र में विशेषकार्य कर रहे है। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा तैयार रूपरेखा के अनुसार कार्य करने के लिए हंस राज महिला महाविद्यालय के वेस्ट पेपर यूनिट की भी प्रशंसा की गई थी।       वेस्ट पेपर के रीसाइकिल कार्य को ध्यान में रखते हुए एचएमवी को पुणे में आयोजित राष्ट्रीय कांफ्रेंस में आमंत्रित किया गया था ताकि रीसाइकलिंग यूनिट का विवरण दिया जा सके। प्रिंसिपल डॉ. अजय सरीन ने डॉ.अंजना भाटिया व डॉ. जतिंदर के प्रयासों के लिए उन्हें बधाई दी। उपप्रधान डीएवी कॉलेज प्रबन्धकरी समिति एवं लोकल कमेटी चेयरमैन जस्टिस (रिटा.) एनके सूद ने भी एचएमवी को बधाई दी। समूह फैकल्टी व स्टाफ सदस्यों ने प्रिंसिपल डॉ. अजय सरीन को एचएमवी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *