चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने इंजीनियरिंग कॉलेज प्रिंसिपल व छात्रों को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हमेशा की तरह इस बार भी सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स के छात्रों की विभिन्न फ़ील्ड्स में प्लेसमेंट हो रही है। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि संस्था का हमेशा से सबसे पहला प्रयास छात्रों को रोजगार के लिए तैयार करने और प्लेसमेंट दिलाना रहता है। बीटेक के छात्रों में इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के छात्र सरबजीत सिंह की बिजली विभाग (पंजाब सरकार) में असिस्टेंट सबस्टेशन अटेंडेड, मैकेनिकल डिपार्टमेंट के सौरभ मिश्रा की इंटरनैशनल ट्रेक्टर लिमिटेड (सोनालिका) में, जसवीर कुमार की जीएनऐ आक्सलेस लिमिटेड मेहतियाना में प्रोडक्शन मैनेजर, सिविल डिपार्टमेंट के अनमोल चुग की सोफ़िया आर्किटेक्ट एंड टाउन प्लानर्स में, साहिल कुमरा की असिस्टेंट आर्किटेक्चरल एसोसिएट में प्लेसमेंट हुयी है। प्रिंसिपल डॉ.गुरप्रीत सिंह सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों का चयन अच्छे पैकेज पर हुआ है। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने इंजीनियरिंग कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.गुरप्रीत सिंह सैनी और छात्रों को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाऐं दीं।