छात्राओं के आकादमिक विकास के साथ-साथ हम उनके व्यक्तित्व को भी परिष्कृत करते हैं- प्रिंसिपल प्रो.डॉ. अजय सरीन
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय में प्रिंसिपल प्रो.डॉ. अजय सरीन के प्रोत्साहन व दिशा-निर्देशन अधीन कॉमर्स व मैनेजमेंट विभाग व कॉमर्स क्लब की ओर से अद्वितीय व्यक्तित्व लक्षणों सहित सफलता की ओर अग्रसर (पेविंग वे टुवार्ड सक्सैक्स विदयूनीक पर्सनैलिटी ट्रेटस) विषय पर एक वर्कशाप का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता ऋचा सोढी, सीनियर सेल्स एग्जीक्यूटिव नैस्ले इंडिया उपस्थित रही। सर्वप्रथम मुख्य वक्ता का स्वागत संस्था परम्परानुसार प्लांटर भेंट कर किया गया।
प्रिंसिपल डॉ. अजय सरीन ने मुख्य वक्ता ऋचा सोढी का संस्था में हार्दिक अभिनंदन किया व कॉमर्स विभाग के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि एचएमवी सदैव ही छात्राओं के सर्वागीण विकास हेतु चर्चित रहा है।
छात्राओं के आकादमिक विकास के साथ-साथ हम उनके व्यक्तित्व को भी परिष्कृत करते हैं ताकि वह समाज में अपने एक विलक्षण स्थान बना सके। ऋचा सोढी ने कहा कि विलक्षणता अति महत्वपूर्ण है। इसलिए हम सभी को अपने भीतर की विलक्षणता को ढूंढना चाहिए।
उन्होंने सभी को अपने दृष्टिकोण,ज्ञान, विलक्षणता, संवाद, मौलिकता को विस्तृत करने हेतु प्रेरित किया। बीनू गुप्ता, इंचार्ज कॉमर्स क्लब ने मुख्य वक्ता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चय ही यह एक ज्ञानात्मक एवं ज्ञानावर्धक सत्र रहा। इस अवसर पर वीना अरोड़ा, सविता महेन्द्रू, शिफाली कश्यप आदि मौजूद थे।