प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने की कास्मेटालिजी विभाग के प्रयासों की सराहना
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग कास्मेटालिजी की ओर से स्टार्ट अप काया के अन्तर्गत हाइड्रा फेस मिस्ट का सेल का काउंटर लगाया गया। इस प्रोडक्ट को किचन के बेसिक सामान, 100 प्रतिशत प्राकृतिक एवं कैमिकल रहित चीजों से बनाया गया है। इस प्रोडक्ट को कैमिस्ट्री लैब में जांचा भी गया तथा इसका पीएच स्तर 4.5-5.5 के बीच था जो कि हर प्रकार की त्वचा के लिए सुरक्षित है। यह प्रोडक्ट उन वस्तुओं के सुमेल से बनाया गया है जो त्वचा को कई प्रकार के लाभ देते हैं। हाइड्रा मिस्ट त्वचा पर अनेक कार्य करने वाला अद्भुत प्रोडक्ट है। यह फेस मिस्ट सनस्क्रीन, टोनर व क्लीनजर के तौर पर भी काम करता है व इसकी शैल्फ लाइफ 6 महीने है। इस दौरान प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विभाग के प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर विभागाध्यक्षा मुक्ति अरोड़ा, पंजाबी विभागाध्यक्षा नवरूप, तृषा व प्रभजोत कौर भी उपस्थित थे।