छात्रों ने पोस्टर बनाकर वीर जवानों के प्रति प्रगट किया सम्मान
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल मंडी रोड में एयर फार्स डे मनाया गया। स्कूल प्रिंसिपल सरबजीत कौर मान के नेतृत्व में छात्रों ने पोस्टर बनाकर वीर जवानों के प्रति सम्मान प्रगट करते हुए उन्हें सलूट किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल मान ने छात्रों को जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय वायुसेना भारतीय सेना की हवाई शाखा है। सैनिकों और एयरक्राफ्ट के मामले में यह दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना है। इसका प्रमुख काम भारतीय हवाई सीमा को सुरक्षित रखना और युद्ध के समय हवाई हमले करना है। इसकी स्थापना अंग्रेजों के समय 8 अक्टूबर 1932 को रॉयल इंडियन एयर फोर्स के रूप में की गई थी। उन्होंने छात्रों को एयर फॉर्स को करियर के रूप में चयन करके देश के प्रति प्यार और देश भक्ति का प्रमाण देने को कहा। इस अवसर पर अध्यापकों और छात्रों ने कहा कि हमे अपने वीर जवानों पर गर्व है।