एचएमवी कॉलेजिएट स्कूल में जश्न-ए-परवाज- 2023 का आयोजन

शिक्षा

प्रिंसिपल डॉ. अजय सरीन ने की छात्राओं के स्वर्णिम कल की मंगलकामना 

टाकिंग पंजाब

जालंधर। एचएमवी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में +2 की छात्राओं हेतु विदाई समारोह जश्न-ए- परवाज -2023 शीर्षक के तहत मनोरंजनात्मक आयोजन प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन के उत्साहात्मक मार्गदर्शन अधीन किया गया। समागम का शुभारंभ ज्ञान की ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात सभागृह में उपस्थित सभी जनों ने डीएवी गान में प्रतिभागिता की। इस अवसर पर मुख्यातिथि स्वरूप उपस्थित प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन का स्वागत डॉ. सीमा मरवाहा, स्कूल कोआर्डिनेटर डीन अकादमिक व डीन स्टूडेंट कौंसिल उर्वशी मिश्रा द्वारा प्लांटर भेंट कर हार्दिक अभिनंदन किया गया।        प्रिंसिपल डॉ. अजय सरीन ने जश्न-ए-परवाज के अवसर पर उपस्थित सर्वजनों का स्वागत किया एवं छात्राओं के स्वर्णिम कल की मंगलकामना की।  उन्होंने छात्राओं को कत्र्तव्यों, अधिकारों, नैतिक मूल्यों एवं संस्कारों के प्रति संतुलन को बनाए रखते हुए संस्था की छाप को बरकरार रखने के लिए प्रेरित किया।  +2 की छात्रा पलक, हैड गर्ल ने स्कूल के प्रांगण में व्यतीत किए गए अपनी हसीन पलों को सभी के साथ सांझा करते हुए कहा कि इस संस्था से उन्होंने बहुत कुछ ग्रहण किया जिसे शब्दों में बयां कर पाना सम्भव नहीं है।       जजों की भूमिका डॉ. नीलम शर्मा, कैमिस्टरी विभागाध्यक्षा, कामर्स विभाग से मैडम बीनू गुप्ता, डॉ. आशमीन आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर एवं साईकोलोजी विभागाध्यक्षा व डॉ. राखी मेहता, विभागाध्यक्षा स्किल कोर्सेस ने निभाई। इस अवसर पर दिया मिस एचएमवी कॉलेजिएट, खुशी प्रथम रनर अप, महक द्वितीय रनर अप मिस रॉयल, कशिश हांडा मिस बॉयेंट, करिश्मा एवं कुलविंदर को मिस एम्पिरिक शीर्षक से अलंकृत किया गया। अंत में डॉ. सीमा मरवाहा ने सर्वजनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन ज्ञापित किया। मंच का संचालन मसरत, शाइना, ईशा व साक्षी वैद ने किया। इस अवसर पर स्कूल के अध्यापकगण एवं नॉन टीचिंग स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *