डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स शर्मिला नाकरा ने विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं
टाकिंग पंजाब
जालंधर। इनोसेंट हार्ट्स के ग्रीन मॉडल टाउन, लोहारां व नूरपुर में बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को आशीर्वाद देने के लिए हवन करवाया गया। इसके बाद विद्यार्थियों को अलविदा कहने का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के संगीत के सभी अध्यापकों द्वारा बैंड प्रस्तुति से की गई। संगीत के अध्यापकों अमित कुमार, दीपानविता व किरण ने गायन प्रस्तुत किया। डांस टीचर पीयूष ने शानदार प्रस्तुति दी। आराधना बौरी, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कॉलेज ने सत्र 2022 2023 के स्टूडेंट काउंसिल के सदस्यों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। शर्मिला नाकरा, डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने विद्यार्थियों को समूह स्टाफ की तरफ से शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रिंसिपल राजीव पालीवाल, शालू सहगल व नूरपुर में प्रो. राहुल जैन ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। मैनेजमेंट की तरफ से इस दिन को यादगार बनाने के लिए डीजे व खाने का भी समुचित प्रबंध किया गया था।