जौहल अस्पताल में नव जन्मे बच्चे की मौत के बाद हंगामा.. विद्यायक ने लगाए अस्पताल पर आरोप 

आज की ताजा खबर क्राइम
परिवार ने लगाया आरोप..बच्चा पैदा होने पर न तो बच्चा दिखाया गया व डिलीवरी के कुछ देर बाद कहा गया कि उसकी मृत्यु हो गई

डॉ. बीएस जोहल ने कहा.. बिल चुकाएं और शव ले जाएं :- शीतल अंगूराल

टाकिंग पंजाब 

जालंधर। एक गर्भवाती महिला के बच्चे की मौत होने पर जौहल अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ है। इस हंगामे की खबर मिलते है जब वेस्ट से एम एल ए शीतल अंगूराल पहुँचे तो अस्पताल के डॉक्टर ने उनसे बुरा बर्ताव करने की भी खबर है। दरअसल, बीती रात एक गरीब परिवार की महिला को गर्भवती हालत में जोहल हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया था। परिवार वालों का आरोप है कि महिला की डिलीवरी वहीं हुई लेकिन परिवार को बच्चा पैदा होने पर न तो बच्चा दिखाया गया और डिलीवरी के कुछ देर बाद कहा गया कि उसकी मृत्यु हो गई है।

  इस बात को लेकर परिजनों ने वहां हंगामा कर दीया। इस दौरान आप विधायक शीतल अंगुराल मौके पर पहुंचे। विधायक शीतल अंगुराल ने इस मामले को लेकर बताया कि उनके पास एक रिकॉर्डिंग मौजूद है जिसमें मरीज के किसी रिश्तेदार को बताया जा रहा है कि महिला की डिलीवरी पश्चात ब्लीडिंग रुक नहीं रही थी जिसके रिसाव को रोकने के लिए हॉस्पिटल में दूसरी सर्जरी की गई और अंततः तीसरा आपरेशन कर बच्चेदानी ही निकाल दी गई।

  इसके लिए न तो परिवार से मंजूरी ली और न ही उन्हें बताया। जबकि मृत्यु होने और लाखों रुपये का बिल अदा कर शव ले जाने की बात कह दी गई। विधायक अंगुराल ने बताया कि मृतक महिला के पति को बच्चा पैदा होने का बताया ही नहीं गया और परिवार शव लेने में मदद हेतु उनके पास आया तो उन्होंने डॉ. बीएस जोहल को फोन किया तो उन्होंने आगे से कहा कि बिल चुकाएं और शव ले जाएं।

  इस मामले को लेकर कमिश्नेरेट पुलिस के आला अधिकारी जसकीरत तेजा, जगमोहन सिंह, एसएचओ नवदीप व भूषण आदि मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर सम्बन्धित थाने में अस्पताल प्रबंधन खिलाफ FIR-246 दर्ज कर ली है। इस मामले को लेकर अभी अस्पताल प्रबंधन व डॉ जौहल से बात नहीं हो सकी है। जैसे ही उनसे बात होती है, उनका पक्ष भी प्रमुखता से छापा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *