वोट करने के लिए लाइन में लगने की नहीं पड़ेगी जरूरत ..सिस्टम बताऐगा पोलिंग बूथ पर कितनी लंबी हैं कतारें

आज की ताजा खबर पंजाब

एनआईसी पंजाब व मेटा ने मिलकर तैयार किया है वोटर क्यू इन्फोरमेशन सिस्टम .. घर बैठे देगा पूरी जानकारी

टाकिंग पंजाब

चंडीगढ। लोकससभा चुनाव में लोगों को ज्यादा से ज्यादा वोट करने के लिए उत्साहित करने हेतु पंजाब सरकार ने वोटर क्यू इन्फोरमेशन सिस्टम की शुरूआत की है। इस सिस्टम के तहत वोट करने वाले मतदाता को मतदान वाले दिन पोलिंग बूथ पर लगी लाइन की जानकारी मिल जाऐगी।    पंजाब में 1 जून को मतदान के दिन लोगों को पोलिंग बूथों पर जाकर लाइनों में लगने से बचाने के लिए निर्वाचन आयोग ने नई तकनीक शुरू की है। इसे वोटर क्यू इन्फोरमेशन सिस्टम का नाम दिया गया है। इसके माध्यम से लोगों को अपने फोन पर इस बारे सारी जानकारी आसानी से मिल जाएगी। यह सिस्टम एनआईसी पंजाब और मेटा ने मिलकर तैयार किया है।    राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी के अनुसार वोटर क्यू इन्फोरमेशन सिस्टम को प्रयोग करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 7447447217 पर ‘वोट’ टाइप करके मैसेज भेजना होगा। इसके बाद एक लिंक उन्हें प्राप्त होगा, जिस पर क्लिक करने बाद में 2 आप्शन आएंगे। (1) लोकेशन वाइज (2) बूथ वाइज स्क्रीन पर आऐंगे। लोकेशन वाइज ऑप्शन को चुनने के बाद वोटर को अपनी लोकेशन शेयर करनी होगी   इसके बाद मोबाइल की स्क्रीन पर वोटर के घर नजदीक के पोलिंग बूथों की सूची आ जाएगी। इसके बाद वोटर को बूथ नंबर लिख कर भेजना होगा और तुरंत मोबाइल की स्क्रीन पर यह जानकारी आ जाएगी कि उस बूथ पर वोट डालने के लिए कितने वोटर कतार में खड़े हैं। यदि वोटर दूसरा ऑप्शन बूथ वाइज चुनता है तो उसे पंजाब राज्य चुनने के बाद अपने जिले को चुनना होगा    उस जिले के सभी विधान सभा हलके स्क्रीन पर आ जाएंगे। अपना विधान सभा हलका चुनने के बाद सम्बन्धित बूथ नंबर भरना होगा, जिससे वोटर अपने बूथ पर वोट देने के लिए खड़े वोटरों की गिनती जान सकेगा। इस भरी गर्मी में यह सिस्टम लोगों के काखी काम आ सकता है, जिससे लोग बूथ पर लगी कतार की जानकारी हासिल कर सकेंगे व वोट करने जा सकेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *