भाषा से हमेशा व्यक्तित्व में निखार आता है- प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय में आयोजित किए गए 30 घंटे के स्किल कोर्स शाहमुखी लिपि का सफलतापूर्वक समापन हुआ। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक इस कोर्स में भाग लिया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कहा कि भाषा से हमेशा व्यक्तित्व में निखार आता है। प्रत्येक व्यक्ति को नई भाषा सीखने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उर्दू शाहमुखी बहुत बेहतरीन भाषा है। यह कोर्स स्किल कोर्स इंचार्ज मैडम बीनू गुप्ता द्वारा स्किल कोर्स की शृंखला में शुरू किया गया था। कोर्स एडवाइजर मैडम नवरूप ने भी छात्राओं को मौका मिलने पर कुछ नया सीखने के लिए प्रेरित किया। कोर्स इंचार्ज डॉ. मनदीप कौर ने कहा कि छात्राओं ने पोस्टर ग्रीटिंग कार्ड व वीडियो बनाई जिनके माध्यम से उन्होंने प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन को धन्यवाद कहा।