कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शशि थरूर का बीजेपी पर कड़ा प्रहार… कहा- देश को बचाना है तो बीजेपी को दोबारा सत्ता में आने से होगा रोकना…

आज की ताजा खबर पॉलिटिक्स

इतिहास पर बात करने वाले पीएम के पास आज बेरोजगारी, महंगाई, 10 साल के शासन में क्या किया ?, इसका जवाब नहीं- शशि थरूर

टाकिंग पंजाब

जालंधर। बीजेपी लोगों को धर्म व जाती के आधार बांट रही है, लोगों के दिल-दिमाग में जहरीला इंजेक्शन भर रही है। किसी समय जो हिंदू,सिख, मुस्लिम, ईसाई व अन्य धर्म के लोग इकट्ठा रहते थे, उन्हें बीजेपी ने कई हिस्सों में बांट दिया है। इस समय देश बहुत गंभीर स्थिति में है व अगर देश को बचाना है तो बीजेपी को दोबारा सत्ता में आने से रोकना होगा।        इसलिए मैं चरणजीत सिंह चन्नी के लिए वोट मांग रहा हूं ताकि चन्नी की जीत से दिल्ली में सरकार को फायदा मिल सके। यह शब्द कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व मंत्री शशि थरूर ने जालंधर में रखी एक प्रैस वार्ता दौरान कहे। थरूर ने कहा कि बीजेपी ने लोकतांत्रिक संस्थानों तक को नहीं छोड़ा। इस सरकार के राज में जिस लोकतांत्रिक संस्थाओं ने बिना किसी भेद-भाव के काम करना था, उन सभी को बीजेपी ने दबाव बनाकर अपनी तरफ कर लिया है।        देश का चौथा पिल्लर कहे जाने वाले जिस भी मीडिया ग्रुप ने सरकार के खिलाफ बात की, उस ग्रुप को सरकारी एजेंसियों का शिकार होना पड़ा। थरूर ने कहा कि देखिए मुगलों की बातें और 1947 की बातें मोदी जी क्यों कहते हैं ? मैं बताता हूं, क्योंकि वह 2024 की बात करना ही नहीं चाहते। आज देश में बेरोजगारी का क्या हाल है, महंगाई का क्या हाल है ? भाजपा ने 10 साल में क्या किया है, इसका उनके पास जवाब ही नहीं है। मैं एक दिन यूनिवर्सिटी में बैठकर इतिहास के सवालों पर चर्चा जरूर करूंगा।        जब उनसे प्रणानमंत्री मोदी के ब्यान कि जहां-जहां कांग्रेस जाती है वहां समस्याएं पैदा होती है व जहां पर भाजपा आती है वहां समस्याओं का हाल होता है, के बारे में पूछा गया तो इस पर उन्होंने कहा कि मोदी जी के भाषण सुनकर के अगर सपने देखेंगे और जब उठेंगे तब याद आएगी कि अमित शाह ने कहा था कि चुनावी वादे तो सिर्फ जुमले हैं। थरूर ने कहा कि इस बार चन्नी को वोट देकर जिता दें। इससे केंद्र में हमारी सरकार बनाने में फायदा मिलेगा, क्योंकि अगर इस बार बीजेपी ने सरकार बनाई तो लोकतंत्र खतरे में आ जाएगा। शशि थरूर ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि 4 जून को नतीजे बदल जाएंगे और सरकार भी बदल जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *