आजादी के 75वें महोत्सव पर हुआ रिटायर्ड सीआरएस श्री इंदरमोहन गोस्वामी का सम्मान

75वां आजादी का अमृत महोत्सव..

उनकी 38 साल की सेवाओं के लिए फिरोजपुर डीआरएम सीमा शर्मा ने उन्हें किया मैडल देकर सम्मानित

टाकिंग पंजाब
अमृतसर। भारतीय रेलवे में 38 साल अपनी सेवाएं देने के बाद सेवा सूचना एंव आरक्षण प्रविक्षेक (सीआरएस) की पोस्ट पर रिटायर्ड हुए श्री इंदरमोहन गोस्वामी, अमतृसर को 15 अगस्त के 75वें आजादी महोत्सव के अवसर पर उनकी बेहतीरन सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। श्री इंदरमोहन गोस्वामी को सम्मान के तौर पर गोल्ड प्लेन्टेंड चांदी का मैडल दिया गया। उन्हें यह मैडल रेलवे मंडल फिरोजपुर की डीआरएम मैडम सीमा शर्मा ने भेंट किया।
  उन्होंने इंदरमोहन गोस्वामी की रेलवे को दी गई 38 साल की सेवाओं के लिए उनका आभार जताया व उनकी तारीफ भी की। इस दौरान ​इंदरमोहन गोस्वामी ने रेलवे विभाग व मैडम सीमा शर्मा का इस सम्मान के लिए धन्यवाद किया।
इंदरमोहन गोस्वामी ने कहा कि उन्होंने अपनी पूरी नौकरी ईमानदारी व निष्ठा से की है। आज रेलवे ने जो उनकी इमानदारी के बदले मैडल से उन्हें सम्मानित किया है, उसके लिए वह सरकार, रेलवे विभाग के आभारी हैं। उनको जो यह सम्मान मिला है, उससे वह बहुत खुश हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *