“वृक्ष लगाओ मनुष्य बचाओ” मुहिम तहत लगा रहे हैं पौधे – लायन एस एम सिंह
टाकिंग पंजाब
जालंधर। आज़ादी के अमृत महोत्सव वर्ष को समाज सेवी संस्थाएं दिशादीप व निष्काम सेवा वेलफेयर सोसायटी द्वारा श्री गुरु रविदास जी महराज गुरुद्वारा अर्बन स्टेट फ़ेज 2 जालंधर में सर्वधर्म सम्मान व हर घर के आंगन में फलदार पौधे मुहिम के तहत 76 फलदार व औषधि पौधे लगाए गए।
भाद्रपद की संक्रान्ति के दिन संगत को संबोधित करते हुए लायन एस एम सिंह ने कहा के “वृक्ष लगेंगे तभी मनुष्य बचेंगे” की चिंता के तहत यह स्वयंसेवी संस्थाएं पौधारोपण कर रही है। इस सीजन में हमारा लक्ष्य 5000 पौधारोपण करना हैं जिसमें हम १२०० पौधे लगा चुके हैं। फलदार वृक्षों की बढ़ रही मांग के मुताबिक हमें हमारी आवश्यकता अनुरूप जंगलात विभाग फलदार पौधों की आपूर्ति नहीं कर रहा।
डी सी साहिब जालंधर ने विभाग को लिखित आदेश भी दिए थे। अगर हमें पर्याप्त गिनती में पौधे नहीं दिये गये तो यह मामला जंगलात विभाग के मंत्री व माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष भी लाया जाएगा। उन्होंने व अपने साथियों किरण नागपाल प्रधान निष्काम सेवा वेलफेयर सोसाइटी सुषमा डोगरा उपप्रधान, कैप्टन जसविंदर सिंह व तरसेम जलंधरी में सभी जालंधर निवासियों से आह्वान किया कि वह इस मुहिम में हमारा साथ दें।
आज के पौधरोपण मुहिम में देवराज चुंबर प्रधान गुरुद्वारा कमेटी देवराज अशोक कुमार पाल जरनैल सिंह बंधन बैंक मैनेजर रामनिरंजन कैंथ पवन कुमार जक्खू शंभूलाल में है भैराराम बंगा भाई मोहन सिंह बीबी गुरमीत कौर व सुरजीत कौर चुंबर ने भी गुरुद्वारा के विशाल परिसर में पौधारोपण किया। देवरा चुंबर प्रधान द्वारा टीम दिशादीप का पौधारोपण के लिए धन्यवाद किया।