पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार, विदेश भागने की फिराक में थे दोनों आरोपी..
टाकिंग पंजाब
अमृतसर। मंगलवार को अमृतसर के पाश रंजीत एवेन्यू क्षेत्र में एसआइ दिलबाग सिंह की बोलेरो के नीचे 2 संदिग्ध लोगों ने आईईडी लगा दी थी। इस बात की खबर फैलते ही पंजाब पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया था। इस मामले में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पुलिस ने सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह की कार में आइईडी लगाने के आरोपी व्यक्तियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।
यह दोनो दिल्ली एयरपोर्ट से विदेश भागने की फिराक में थे। पुलिस विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट से दोनों को दिल्ली से अमृतसर लेकर पहुंची है। अब दोनों को ज्वाइंट इंटेरोगेशन सेंटर में पूछताछ की जा रही है। सूत्रों की माने तो बुधवार को मामला जब सामने आया तो आरोपी दिल्ली फरार हो चुके थे।
इधर देश की सुरक्षा एजेंसियों ने भी आरोपियों का पीछा करना शुरू कर दिया। बुधवार की सुबह उन्हें दिल्ली के एयरपोर्ट से काबू कर लिया गया। पता चला है कि उक्त गिरफ्तारी में दिल्ली पुलिस का भी सहयोग लिया गया है। पता चला है दोनों आरोपी जिला तरनतारन के पट्टी क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।