माई नेशन माई लव थीम के अंतर्गत करवाई गईं नृत्य, संगीत, रोल प्ले भाषण व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता
टाकिंग पंजाब
जालंधर। इनोसेंट हाटर्स ग्रुप के पांचों स्कूलों ग्रीन मॉडल टाउन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, कपूरथला रोड एवं नूरपुर रोड बीएड कॉलेज तथा मैनेजमेंट कॉलेज के प्रत्येक विद्यार्थी ने 75वें आजा़दी के अमृत महोत्सव में भाग लेकर अपने तिरंगे व देश के प्रति सम्मान प्रकट किया। बच्चों ने कविताओं के माध्यम से अपने देश प्रेम को उजागर किया व विद्यालय को देश प्रेम से सराबोर कर दिया।
माई नेशन माई लव थीम के अंतर्गत नृत्य, संगीत, रोल प्ले भाषण प्रतियोगिता व पोस्टर मेकिंग गतिविधियां करवाई गई। पूरे सप्ताह चलने वाली इन गतिविधियों में इनो किड्स के नन्हे विद्यार्थी भारत के वीर थीम के अंतर्गत फ्रीडम फाइटर्स की तरह रूप धारण करके आए व यूनिटी इन डायवर्सिटी थीम के अंतर्गत विद्यार्थियों ने विभिन्न राज्यों के परिधान धारण किए।
इस दौरान भारत माता की जय तथा वंदे मातरम के नारों से विद्यालय परिसर गूंज उठा। विशेष प्रार्थना सभा के दौरान सभी विद्यार्थियों को हर घर तिरंगा गतिविधि में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।