प्रिंसिपल दिवप्रीत कौर ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों का किया धन्यवाद
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल मेंन ब्रांच मिट्ठु बस्ति में अंग्रेजी भाषा एवं साहित्य पर दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीबीपी का संचालन सीबीएसई द्वारा किया गया था। व्रकशाप के दौरान लर्निंग फील्ड ग्लोबल स्कूल मोगा से प्रिंसिपल सोनिया व एचओडी इंग्लिश कैम्ब्रिज इनोवेटिव स्कूल जालंधर से सुप्रीत रिसोर्स परसन के रूप में पहुंचे, जिनका स्वागत स्कूल प्रिंसिपल दिवप्रीत ओर स्टाफ की ओर से किया गया।
प्रोग्राम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इस अवसर पर अंग्रेजी विषय को और अधिक रोचक बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इस दौरान स्किल डेवलपमेंट व आधुनिक युग में किस प्रकार अंग्रेजी विषय में इफेक्टिव टीचिंग की जा सकती है के बारे में अध्यापकों को कई टिप्स दिए। वर्कशॉप में अंग्रेजी के हर एक पहलू पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त सोनिया ने अध्यापकों को क्रिएटिव राइटिंग, कहानी और कविता द्वारा विद्यार्थियों को कहानी से जोड़ना, संकल्पना एवं कौशल का समग्र विकास आदि के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि एक अध्यापक के लिए तथ्यपरक ज्ञान होना बहुत जरूरी है और बच्चों को स्पीकिंग एंड लर्निंग स्किल्ड किया जाना वर्तमान दौर में बहुत आवश्यक है। प्रोग्राम में प्रतिभागी पंजाब के विभिन्न स्कूलों से पहुंचे हुए थे ओर यह जानकारीपूर्ण और संवादात्मक कार्यशाला थी। प्रिंसिपल दिवप्रीत कौर ने इस क्षमता विकास कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना बहुमूल्य समय देने के लिए सभी प्रतिभागियों और रिसोर्स परसन को धन्यवाद दिया।