सेंट सोल्जर एमएलएस विभाग ने लगाया फ्री मेडिकल कैंप

शिक्षा

चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने की कॉलेज के प्रयासों की सराहना

टाकिंग पंजाब

जालंधर। सेंट सोल्जर इंस्टीच्यूट इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉज द्वारा फ्री ब्लड टेस्टिंग कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो.मनहर अरोड़ा विशेष रूप से शामिल हुए। इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ.गुरप्रीत सिंह सैनी के दिशा निर्देशों पर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी के अध्यापको और सीनियर छात्रों द्वारा इस कैंप का आयोजन किया गया।
     जिन्होंने आधुनिक तकनीक और उपकरणों से विभिन्न कॉलेजों के 250 से स्टाफ, छात्रों, ड्राइवर्स, दर्जा चार कर्मचारियों के ग्लूकोज़ (आरबीएस/फास्टिंग), यूरिक एसिड, कोलेस्ट्रॉल, ट्रिग्लीसेरिडेस, रेगुलर चेक किये गए। इसके साथ सभी को डिजिटल रिपोर्ट्स भेजी गई और शरीर को तंदरुस्त रखने के कसरत करने के लिए प्रेरित किया और उन्हें जानकारी दी। इसके अतिरिक्त फ्री दवाईयां भी दी गई।
    प्रो.अरोड़ा, प्रिंसिपल डॉ.सैनी ने कहा कि छात्रों के लिए कार्य क्षेत्र में जाने से पहले उनमें कम्युनिटी सेवा का होना बहुत जरूरी है इसी मंतव से सेंट सोल्जर द्वारा समय समय पर ऐसे प्रयास किये जाते हैं। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कॉलेज के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि स्वस्थ के लिए अच्छा खान-पान, कसरत और समय समय पर चेक बहुत जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा भविष्य में अन्य मेडिकल कैंपों का आयोजन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *