प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने की छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय में कीर्ति, प्रगति, ओजस्वी हॉस्टल में नए बच्चों के लिए सीनियर छात्राओं ने स्वागत समारोह ‘शुभारम्भ’ का आयोजन किया। कार्यक्रम का आरम्भ प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन तथा सभी डीन, आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर तथा निर्णायक मंडल और सुपरिटेंडेंटस, हॉस्टल कोआर्डिनेटर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सर्वप्रथम हॉस्टल कोआर्डिनेटर डॉ. मीनू तलवाड़ ने प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन का स्वागत ग्रीन प्लांटर भेंट कर किया। तत्पश्चात् प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने सभी स्टाफ मैंबरों, वार्डनज तथा हास्टल स्टाफ को ग्रीन प्लांटर भेंट किए।
रंगारंग कार्यक्रम में छात्राओं ने माडलिंग, सोलो सिंगिंग, बंगाली डांस, डोगरी डांस, क्लासिकल, हिप होप, गिद्दा, भंगड़ा, मिमीकरी, ग्रुप सांग इत्यादि प्रस्तुतियां देकर खूब समय बांधा। डॉ. मीनू तलवाड़ ने सभी मेहमानों तथा उनके पारिवारिक सदस्यों, सभी डीन, आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर, पीआरओ, स्टाफ सेक्रेटरी, ज्वाइंट स्टाफ सेक्रेटरी, नान-टीचिंग स्टाफ सदस्यों का स्वागत किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने अपना आशीर्वाद देते हुए छात्राओं को कहा कि हम आपके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करते हैं कि परमात्मा करे आप सभी अपने लक्ष्यों में कामयाब हो और दूसरी छात्राओं के लिए आप जिस भी राज्यों से आए हैं, उदाहरण बनें।
साथ ही उन्होंने डॉ. मीनू तलवाड़ तथा उनकी टीम की सराहना की। हॉस्टल में हैड गर्ल, इंचार्ज, मैस कमेटी, स्पोट्र्स कमेटी, कल्चरल कमेटी, टास्क फोर्स, डिस्पिलन कमेटी इत्यादि, सभी छात्रा इंचार्ज और उनके सदस्यों को बैजिस देकर सम्मानित किया गया। माडलिंग में अमनप्रीत मिस एलीगैंट, रिद्दी सेकेंड रनर अप, धारा महाजन फस्र्ट रनर अप और कृतिका मिस फ्रैशर चुनी गई जिन्हें क्राउन और सैशे प्लांटर्स देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने डांस और डिनर का आनंद लिया।