साथ ही दसवीं और बारहवीं कक्षा की आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए हवन-यज्ञ आयोजित
टाकिंग पंजाब
जालंधर। डॉ. विदुर ज्योति (अध्यक्ष, ट्रस्ट) और डॉ.सुविक्रम ज्योति (अध्यक्ष सह-प्रबंधक, प्रबंध समिति और महासचिव ट्रस्ट) के नेत्तृत्व में तथा प्रधानाचार्या प्रवीण सैली जी के निर्देशन में दिनांक 13 फरवरी 2024 को विद्यालय परिसर में बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों हेतु विदायगी-समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का आरंभ ज्योति- प्रज्वलन और हवन- यज्ञ के साथ किया गया। हवन-यज्ञ में दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड कक्षाओं की परीक्षा में सफलता हेतु कामना की गई। विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन-यज्ञ में आहुतियाँ डाली गईं। इस अवसर पर विशेष रूप से विनोद अग्रवाल (सदस्य प्रबंध समिति), आर.आर.पी.शारदा (ट्रस्टी) तथा विभा शारदा (मैनेजर,शिव देवी गर्ल्ज़ हाई स्कूल) प्रवीण सैली, रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या), ममता अरोड़ा (सहायक उप- प्रधानाचार्या), दसवीं से बारहवीं के विद्यार्थियों के साथ अध्यापकगण भी इस अवसर में सम्मिलित हुए। रेखा जोशी ने अपने गायन -समूह के साथ भजन और राम -स्तुति का पाठ किया। ग्यारहवीं कक्षा के प्रणव भाटिया और लक्ष्य शर्मा ने अपने भाषण में अपने पहले दिन से लेकर बारहवीं कक्षा तक की सराहनीय यात्रा के लिए अपने वरिष्ठों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्या प्रवीण सैली जी ने जब विद्यार्थियों के साथ बिताए पलों को साँझा किया तब माहौल अत्यंत भावपूर्ण हो गया। उन्होंने विद्यार्थियों को आगामी बोर्ड-परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएँ दीं तथा डटकर मेहनत करके सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या), ममता अरोड़ा (सहायक उप- प्रधानाचार्या) ने भी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगलकामनाएँ प्रेषित कीं। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण चारों सदनों के सभी कप्तानों और उप-कप्तानों के बीच ध्वज-विनिमय समारोह था। मीनाक्षी शर्मा और रजनी शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में ग्यारहवीं के छात्रों ने अपने नृत्य प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए समर्पित गीतों से रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विभिन्न खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का मनोरंजन किया। सभी विद्यार्थियों ने खूब मौज़-मस्ती से भरे खेलों और गतिविधियों के साथ-साथ उनके लिए आयोजित कार्यक्रम का आनंद लिया। मंच संचालन नीनू सिंह एवं ग्यारहवीं के छात्र लक्ष्य शर्मा, प्रणव भाटिया, तनीषा एवं अंशिका ने किया। डॉ. विदुर ज्योति (अध्यक्ष ट्रस्ट) एवं डॉ. सुविक्रम ज्योति (प्रबंधक, प्रबंध समिति एवं महासचिव ट्रस्ट) ने सभी को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएंँ भेजीं।