जाति-धर्म, अमीरी-गरीबी आदि के भेदभाव को भुलाकर स्वस्थ समाज की स्थापना करनी चाहिए- प्रधानाचार्या प्रवीण सैली
टाकिंग पंजाब
जालंधर। विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या प्रवीण सैली के कुशल मार्गदर्शन में कीर्ति सदन के इंचार्ज सरदार निर्मल सिंह तथा शालू मागो के निर्देशानुसार ‘विश्व सामाजिक न्याय दिवस’ के अवसर पर विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। छठी से नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने इस दिवस से संबंधित विषयानुसार विभिन्न चार्ट तथा पोस्टर के माध्यम से जागरूक किया। विद्यार्थियों ने प्रेरक व्याख्यान के माध्यम से इस दिन के महत्त्व को बताते हुए सामाजिक न्याय के सिद्धांत को मज़बूत करने के लिए भी जागरूक किया। उन्होंने मानव अधिकारों का सम्मान करने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने कहा कि जाति-धर्म, अमीरी-गरीबी, वंश-वर्ग आदि के भेदभाव को भुलाकर एक स्वस्थ समाज की स्थापना करने के प्रयास करने चाहिए। डॉ. विदुर ज्योति(अध्यक्ष, ट्रस्ट) और डॉ. सुविक्रम ज्योति (अध्यक्ष सह प्रबंधक, प्रबंध समिति और महासचिव ट्रस्ट), प्रवीण सैली(प्रधानाचार्या), रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या), ममता अरोड़ा (सहायक उप- प्रधानाचार्या) ने विद्यार्थियों, मार्गदर्शक शिक्षकों के प्रयासों की प्रशंसा की और समाज में व्याप्त भेदभाव को खत्म करने दी।