सेंट सोल्जर कॉलेज, बस्ती दानिशमंदा में फेयरवेल पार्टी का किया गया आयोजन

शिक्षा

चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं

टाकिंग पंजाब

जालंधर। सेंट सोल्जर कॉलेज, बस्ती दानिशमंदा द्वारा निवर्तमान कक्षाओं के लिए एक विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व प्रिंसिपल डॉ. सुनील कुमार की देखरेख में किया गया। समारोह की शुरुआत शबद कीर्तन के साथ भगवान का आशीर्वाद लेकर की गई। जूनियर्स द्वारा अपने सीनियर्स के लिए अलग-अलग परफॉर्मेंस, मॉडलिंग और गेम्स तैयार किए गए।       विद्यार्थी ऋषि गौरी, करण हंस, तरणप्रीत कौर ने अपनी प्रस्तुति दी। इसके बाद छठे सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा मॉडलिंग का प्रदर्शन किया गया। बीसीए छठे सेमेस्टर के साहिल और बीएससी छठे सेमेस्टर की अंजलि ने क्रमश: मिस्टर और मिस फेयरवेल का खिताब जीता। सभी स्टूडेंट्स ने डांस का खूब लुत्फ उठाया। इस पार्टी पर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *