प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने की यूबीए टीम के सदस्यों के प्रयास की सराहना
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय की उन्नत भारत अभियान (यूबीए) की टीम द्वारा गिल्लां गांव में नुक्कड़ नाटक दिखाया गया। कॉलेज की छात्राओं ने गांववासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया व बताया कि स्वच्छ व ग्रीन इंडियाके सपने को साकार करने के लिए छोटे से छोटा प्रयास भी मायने रखता है।
टीम में यूबीए कोआर्डिनेटर डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता, सदस्या अलका शर्मा व इंचार्ज लीगल लिटरेसी सैल शामिल थे। गांव की सरपंच बलविंदर कौर ने उनका स्वागत किया। कोआर्डिनेटर डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता ने गांववासियों को प्लास्टिक का प्रयोग रोकने व खुले में कूड़े न फेंकने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं ने भारत स्वच्छ हो, सबसे स्वस्थ हो स्लोगन प्रस्तुत किया।
डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता ने गांव की सरपंच बलविंदर कौर का धन्यवाद किया कि उन्होंने गांववासियों के रूबरू होने का अवसर प्रदान किया। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने यूबीए टीम के सदस्यों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि छोटे-छोटे प्रयास निरंतर करके ही हम स्वच्छता के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।