हम सबको अपने जीवन में ऊर्जा को व्यर्थ न करके उसका संरक्षण करना चाहिए- प्रिंसिपल प्रवीण सैली
टाकिंग पंजाब
जालंधर। शिव ज्योति पब्लिक स्कूल के परिसर में प्रिंसिपल प्रवीण सैली के कुशल मार्गदर्शन में समृद्धि सदन के इंचार्ज मीनाक्षी शर्मा, रेखा जोशी व आरती टण्डन के नेतृत्त्व में विद्यार्थियों को प्रातः कालीन सभा में ‘राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस’ की जानकारी दी गई। परिधि व हिशा ने अपने संक्षिप्त भाषण के माध्यम से विद्यार्थियों को ऊर्जा संसाधनों के संरक्षण व उनके महत्व के बारे में जागरूक किया। नौवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने ऊर्जा के संरक्षण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने की प्रतिज्ञा भी ली। इसी के साथ ‘सामाजिक-विज्ञान विभाग’ की ओर से प्रांजल व मंतसा ने ‘नो माय कंट्री प्रोजेक्ट’ के अंतर्गत पंजाब राज्य व इसकी पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी भी दी। प्रिंसिपल प्रवीण सैली ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना चाहिए व ऊर्जा को व्यर्थ न करके उसका संरक्षण करना चाहिए। कृष्णा ज्योति (पेट्रन), डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति (मैनेजर कम चेयरमैन,जनरल सैक्रेटरी, ट्रस्ट) व प्रवीण सैली (प्रधानाचार्या), रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या), व ममता अरोड़ा (सहायक उप प्रधानाचार्या) ने विद्यार्थियों,मार्गदर्शक अध्यापक वर्ग के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए समस्त देशवासियों को ‘राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस’ के अवसर यह संकल्प लेने का संदेश दिया कि हम सब को आने वाली पीढ़ी के लिए ऊर्जा बचानी चाहिए व इसके अनावश्यक उपयोग को रोकने का प्रयास करना चाहिए।