शिव ज्योति पब्लिक स्कूल की कृतिका ने 94.8% अंकों के साथ विद्यालय में हासिल किया पहला स्थान

आज की ताजा खबर शिक्षा

प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने दी सभी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं

टाकिंग पंजाब

जालंधर। बारहवीं कक्षा (सत्र 2023-24) के सी.बी.एस.ई. बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा-परिणामों में शिव ज्योति पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा। कॉमर्स स्ट्रीम में कृतिका ने 94.8% अंकों के साथ विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया। नंदिनी ने 94.6% अंकों के साथ दूसरा व तन्वी शर्मा ने 92.2% अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।      मेडिकल स्ट्रीम में अनुष्का गुप्ता ने 93.4% अंकों के साथ विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया। रिया ने 84.6% अंकों के साथ दूसरा तथा गीताली ने 83.6% अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। नॉन-मेडिकल स्ट्रीम में रक्षिता शर्मा ने 91.4% अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं जसकरन चोपड़ा ने 87.6% अंकों के साथ दूसरा तथा निष्ठा एवं ललित सिंह बोरा ने संयुक्त रूप से 85% अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया।        ह्यूमैनिटीज़ स्ट्रीम में भूमिका ने 89.2%, रिधम नैय्यर ने 81.4% तथा हृदयांश ने 81% अंकों के साथ क्रमशः पहला दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि सी.बी.एस.ई. की बारहवीं की परीक्षा में मेडिकल, नॉन-मेडिकल, कॉमर्स तथा ह्यूमैनिटीज़ स्ट्रीम के विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें 11 विद्यार्थियों ने 90% या इससे अधिक तथा 22 विद्यार्थियों 84.5% से 89.4% तक अंक प्राप्त करके विद्यालय को गौरवान्वित किया है।      पाँच विद्यार्थियों ने अकाउंटेंसी, पेंटिंग तथा डांस (कत्थक) विषय में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यायल की शोभा बढ़ाई है। उन्होंने सफलता प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों के कड़े परिश्रम की सराहना की तथा विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएँ दीं। डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), प्रधानाचार्या प्रवीण सैली, रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने विद्यार्थियों, अध्यापको एवं अभिभावकों को बोर्ड के शानदार परीक्षा-परिणाम के लिए हार्दिक बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *