सेंट सोल्जर कॉलेज के विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी रिजल्ट में ग्रुप का नाम किया रोशन

आज की ताजा खबर शिक्षा

चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों व अभिभावकों को दी बधाई

टाकिंग पंजाब

जालंधर। सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जालंधर के छात्रों ने विश्वविद्यालय के परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. अलका गुप्ता ने बताया कि हाल ही में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित बी.एड सेमेस्टर-1 के नतीजों में सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ एजुकेशन जालंधर के विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया।        जिसमें छात्रा मनप्रीत कौर (सीजीपीए 8.0), चाहत चतरथ (सीजीपीए 7.90), स्वाति शर्मा (सीजीपीए 7.90), स्वाति मल्होत्रा ​​(सीजीपीए 7.80), तवलीन चुघु (सीजीपीए 7.80), मानवी चोपड़ा (सीजीपीए 7.80), सिमी अग्रवाल (सीजीपीए 7.70), मनिंदर कौर (सीजीपीए 7.70) और वेनिका चोपड़ा (सीजीपीए 7.70) प्राप्त कर ग्रुप का नाम रोशन किया। छात्रों की इस उपलब्धि पर ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए उन्हें और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया।

Oplus_0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *