प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने दृति और जैविक को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाचार्या प्रवीण सैली के कुशल मार्गदर्शन में शिव ज्योति पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी इन दिनों ‘खेडां वतन पंजाब दियां-2024’ की ज़िला स्तर पर आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। ‘इनडोर स्टेडियम पीएपी, जालंधर’ में ‘ज़िला स्तरीय वुशू ट्रायल’ का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय की छात्रा दृति (आठवीं डी) ने U-17 आयु (लड़कियाँ) के -52 किलोग्राम भार-वर्ग में तथा इसी प्रतियोगिता में जैविक (पाँचवीं सी) ने U-14 आयु (लड़के) के -30 किलोग्राम भार-वर्ग के अंतर्गत भाग लेकर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अपने शानदार प्रदर्शन के आधार पर दोनों खिलाड़ी राज्य स्तर पर होने वाली आगामी वुशू प्रतियोगिता में खेलने के लिए चयनित हुए। कोच निर्मल सिंह के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों के राज्य स्तर पर खेलने की पात्रता प्राप्त करने की सराहना करते हुए प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने दृति और जैविक की शानदार उपलब्धि के लिए उन्हें हार्दिक बधाई दी तथा आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ दीं। डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने भी दृति और जैविक की प्रशंसा करते हुए उनके अभिभावकों और मार्गदर्शक कोच को बधाई दी।