प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने दी विजेताओं को शुभकामनाएँ
टाकिंग पंजाब
जालंधर। विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या प्रवीण सैली के कुशल नेतृत्त्व में तथा गतिविधि प्रभारी वीनू अग्रवाल की देखरेख में पहली और दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए अंग्रेज़ी भाषा में ‘शो एंड टेल’ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में 18 चयनित प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों ने विभिन्न वस्तुओं जैसे-साइकिल, रेडियो, ग्लोब, रेनकोट, हेलमेट, स्मार्ट फोन इत्यादि को प्रदर्शित करके, उनके बारे में जानकारी साँझा की।
रूपनीत सिंह भाटिया,हरगुन कौर, पुलकित धीर,परिणिति कालिया तथा रुशिका गुप्ता ने अपनी प्रतिभा के आधार पर विभिन्न पदक जीते। वैशाली सहगल तथा मेघा कुमार के निर्णयानुसार प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने विजेता विद्यार्थियों को पदक देकर उनका उत्साहवर्धन किया। डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) व ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए विजेताओं को शुभकामनाएँ दीं।