चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी को इस मौके पर दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की विभिन्न स्कूल शाखाओं में मनाया गया दशहरे का त्योहार। जिसका नेतृत्व स्कूल प्रिंसिपलों और निदेशकों की देखरेख में हुआ। छात्रों द्वारा भिन्न भिन्न प्रकार का प्रदर्शन किया गया। जिसमें छात्रों द्वारा दशहरे के दिन का महत्व श्री राम जीवन पर कविताएं, नाटक एवं कठपुतली द्वारा श्री राम जी की जीवनी प्रस्तुत की। खास बात यह थी कि सभी शाखाओं के छात्रों ने इस मौके पर आज के समय में नशे जैसी बुराईओं का खात्मा करने का निश्चय किया। इस मौके ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी को इस मौके की बधाई देते हुए सभी छात्रों को दशहरे के महत्व बताते हुए कहा कि यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, और छात्रों को ऐसे ही समाज में बुराईओं का खात्मा करने के लिए प्रेरित किया।