छापामारी से पहले ही सीबीआई ने कर ली मनीष सिसोदिया व अन्य खिलाफ एफआईआर दर्ज 

आज की ताजा खबर पॉलिटिक्स

मनीष सिसोदिया पर छापामारी के बाद आप व भाजपा में शुरू हुई जुबानी जंग

टाकिंग पंजाब

नईं दिल्ली। एक्साइज स्कैम में घिरे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया व अन्य पर छापामारी से पहले ही सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर ली थी। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ हुई एफआईआर में कुछ शराब कंपनियों के नाम भी शामिल हैं। इतना ही नहीं इस मामले में सीबीआई और भी लोगों के नाम इस एफआईआर में जोड़ सकती है। एफआईआर की कॉपी के 16वें नंबर पर अननोन पब्लिक सर्वेंट व प्राइवेट पर्सन का भी जिक्र किया गया है।

  दिल्ली की आबकारी नीति मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के अलावा सीबीआई ने एफआईआर में तत्कालीन आबाकारी आयुक्त अरवा गोपी कृष्ण, तत्कालीन उप आबाकारी आयुक्त आनंद कुमार तिवारी, सहायक आबाकारी आयुक्त पंकज भटनागर, 9 व्यवसायी व 2 कंपनियों को नामजद किया है। इस मामले में सीएम मनीष सिसोदिया के आवास समेत 7 राज्यों की 21 जगहों पर सीबीआई ने छापेमारी की है।    दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर छापामारी की खबर जैसी ही फैली, आप व भाजपा नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई। इस कार्रवाई पर आप नेता संजय सिंह ने कहा..केजरीवाल चुनाव जीत रहे हैं, लोकप्रियता बढ़ रही है। इसका कारण है दिल्ली का स्वास्थ्य व शिक्षा का मॉडल। इससे नरेंद्र मोदी जी को नींद नहीं आती है। एक ही चिंता लगी रहती है कि कैसे केजरीवाल को रोकना है।   शिक्षा व स्वास्थ्य के मॉडल को रोकना है। संजय सिंह ने कहा, ‘मोदीजी को बताना चाहता हूं कि न केजरीवाल रुकने वाले हैं व न शिक्षा-स्वास्थ्य का मॉडल। अमेरिका का अखबार मोदी सरकार के बारे में छापता है कि कोरोना काल में लाखों की जान गई, वही न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार कल मनीष सिसोदिया की फोटो के साथ दिल्ली के शिक्षा मॉडल, शिक्षा क्रांति की चर्चा करता है।’

भाजपा ने किया पलटवार, पंजाब चुनाव से पहले डील हुई

भाजपा ने जवाब में कहा कि केजरीवाल सरकार ने शराब लाइसेंस धारियों का कमीशन बढ़ाया व कंपनियों के 144 करोड़ माफ कर दिए। पंजाब चुनाव से पहले शराब माफियाओं व केजरीवाल की डील हुई थी कि फायदा दोगे तो पंजाब चुनाव में मदद करेंगे। पहले रेवन्यू 6 हजार करोड़ रुपया था, वो 5 हजार करोड़ से कम हो गया।   नंबर जारी कर रहा हूं, जो देश को सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र देखना चाहते हैं, वे करें उपयोग 

सिसोदिया के घर छापामारी के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते कहा कि देश 75 सालों की आजादी के बाद भी इतना पिछड़ा क्यों है ? अगर हमने इन्हीं पार्टियों और नेताओं के भरोसे देश को छोड़ा तो अगले 75 साल तक भी ऐसे ही पिछड़े रहेंगे। यह पहली रेड नहीं है, मनीष पर पिछले 7 साल में कई छापे मारे गए । पहले भी कुछ नहीं बिगड़ा, आगे भी नहीं बिगड़ने वाला। अड़चनें आएंगी, लेकिन हमारा काम नहीं रुकेगा। मैं एक नंबर जारी कर रहा हूं (9510001000) जो लोग इस मिशन में जुड़ना चाहते हैं, जो देश को सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र देखना चाहते हैं, वे इस नंबर का उपयोग करें व प्रचार करें। हमें 130 करोड़ लोगों को इस मिशन से जोड़ना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *