प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने दी छात्राओं को बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। स्वच्छ भारत अभियान के दस साल पूरे होने पर डॉ. बीआर अंबेदकर प्रशासनिक परिसर में भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में एचएमवी की छात्राओं ने ढेरों ईनाम जीते। एचएमवी की छात्राओं ने वॉल पेंटिंग में प्रथम, वेस्ट टू वैल्थ में प्रथम, कविता उच्चारण में प्रथम, स्लोगन राइटिंग में प्रथम, नुक्कड़ नाटक में द्वितीय, पोस्टर मेकिंग में द्वितीय, रंगोली में तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी तथा हमेशा उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर डॉ. अंजना भाटिया, डॉ. राखी मेहता, सुश्री हरमनु, सुश्री मनिका भी उपस्थित थे। प्रतियोगिता स्थल पर संयुक्त आयुक्त डॉ. मंदीप कौर, सहायक आयुक्त राजेश खोखर, हैल्थ आफिसर डॉ. कृष्ण शर्मा, डॉ. सुमिता अबरोल व उनकी टीम उपस्थित थे।