चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित किये गए बीएड दूसरे सैमेस्टर के परिणामों में सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के परिणाम बेहतरीन रहे। कॉलेज डायरेक्टर डॉ. अलका गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि 475 अंकों में छात्रों महक खन्ना ने 364 अंक, दीपिका ने 355 अंक, समृद्धि शर्मा ने 353 अंक, रमनदीप कौर ने 353 अंक, बरलीन कौर ने 351 अंक, रिम्पल देवी ने 348 अंक, चाहत जैन ने 348 अंक, मधु बाला ने 347 अंक, मानसी चौहान ने 347 अंक, छवी ने 346, तजिंदर कौर ने 346 अंक प्राप्त किये हैं।
उन्होंने कहा कि कॉलेज के सभी छात्र प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय मैनेजमेंट और अध्यापकों को दिया। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाऐं दीं और इस प्रकार मेहनत कर नाम चमकाने को कहा।