प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने छात्राओं, अभिभावकों व मार्गदर्शक शिक्षक को दी हार्दिक बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाचार्या प्रवीण सैली के कुशल नेतृत्त्व में ग्यारहवीं ए की छात्राओं, गरिशा और परिणीता ने ‘फायर लेस कुकिंग’ प्रतियोगिता के अंतर्गत ‘इंटर स्कूल सलाद बनाने प्रतियोगिता’ में भाग लिया। ‘केएमवी कॉलेजिएट स्कूल, जालंधर’ द्वारा आयोजित की गई ‘केएमवीकरिज़्मा2024’ के अंतर्गत ‘इंटर स्कूल स्लाद बनाने प्रतियोगिता’ में विद्यालय की होनहार छात्राओं ने सुमन खन्ना के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता में भाग लिया। बिना आग के पाककला का प्रदर्शन करते हुए पौष्टिक स्लाद बनाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने छात्राओं की इस उपलब्धि के लिए उन्हें हार्दिक बधाई दी। डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट) डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने गरिशा और परिणीता को, उनके अभिभावकों को और मार्गदर्शक शिक्षक को हार्दिक बधाई दी।