एचएमवी में नव वर्ष के नये समैस्टर हेतु हवन यज्ञ का आयोजन

शिक्षा

प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन मुख्यातिथि का आभार व्यक्त कर की सर्वमंगल की कामना

टाकिंग पंजाब

जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर में नव समैस्टर के शुभारंभ हेतु प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में मंगल कामना हेतु हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि स्वरूप उप प्रधान डीएवी प्रबंधकत्र्री समिति, नई दिल्ली, चेयरमैन लोकल कमेटी,जस्टिस (रिटा.) एनके. सूद एवं उनकी धर्मपत्नी अरुणिमा सूद उपस्थित रही। हवन में मन्त्रोच्चारण एवं आहुतियों के माध्यम से सर्वमंगल की कामना की गई।     प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने अपने शुभाषीश में सर्वप्रथम सबको नव वर्ष के नव समैस्टर को बधाई दी एवं परम पिता परमात्मा से सर्वजन हेतु सुखद एवं सुफल भविष्य की कामना की। उन्होंने मुख्यातिथि जस्टिस (रिटा.) एनके सूद एवं अरुणिमा सूद की उपस्थिति हेतु आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि हवन यज्ञ का उद्देश्य वास्तव में गत उपलब्धियों के प्रति कृतज्ञता एवं आगामी लक्ष्यों के प्रति वचनबद्धता हेतु आशीष प्राप्ति का एक साधन है।       उन्होंने कहा कि हमें सबसे पहले आर्य बनना चाहिए एवं आर्य की सबसे बड़ी विशेषता एक के स्थानपर दोगुणा प्रदान करना है। उन्होंने डी.ए.वी. प्रबंधकत्र्री समिति के प्रधान आर्य रत्न डॉ.पूनम सूरी, डायरेक्टर हायर एजुकेशन आईएएस (रिटा.) शिव रमन गौड़ एवं जनरल सैक्रेटरी अजय सूरी के प्रति भी विशेष आभार व्यक्त किया।       इस अवसर पर एच.एम.वी. के वार्षिक प्लैनर-2023 काविमोचन किया गया जिसकी टीम डा. अंजना भाटिया,  सुशील कुमार, रवि मैनी, डॉ. मीनू तलवाड़ को बधाई दी। मास कम्यूनिकेशन विभाग की एच.एम.वी. विजन न्यूज पेपर का विमोचन कर विभागाध्यक्षा डॉ. रमा शर्मा को बधाई दी। इस अवसर पर डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा एवं डीन यूथ वैलफेयर नवरूप, सह स्टाफ सैक्रेटरी डॉ. श्वेता चौहान व पंकज ज्योति भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *