सरेंडर की खबरों के बीच पुलिस ने बढ़ाई गोल्डन टेंपल, दमदमा साहिब व आनंदपुर साहिब में सुरक्षा
टाकिंग पंजाब
अमृतसर। पिछले काफी समय से यह अटकलें चल रही हैं कि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पुलिस के सामने सरेंडर कर रहा है, लेकिन हर बार यह बात झूठी निकल रही है। अब एक बार फिर से पुलिस को लगभग 27 दिनों से चकमा दे रहे अमृतपाल सिंह के जल्द ही सरेंडर करने की खबरें आ रही हैं। कहा जा रहा है कि अमृतपाल सिंह अगले 48 घंटों में श्री हरिमंदिर साहिब, श्री दमदमा साहिब या श्री आनंदपुर साहिब में सरेंडर कर सकता है। इन अटकलों के बीच पुलिस ने तीनों तख्तों पर सुरक्षा को बढ़ा दिया है। दरअसल माना जा रहा है कि अमृतपाल का दायां हाथ कहे जाने वाले पपलप्रीत सिंह की गिरफ्तारी ने अमृतपाल की ताकत को आधा कर दिया है। माना जा रहा है कि अमृतपाल सिंह की हर प्लानिंग पपलप्रीत सिंह ही करता था। अमृतपाल सिंह को कहां जाना है, कहां छिपना है व अन्य जानकारियां पपलप्रीत सिंह के माध्यम से ही अमृतपाल सिंह तक पहुंचती थी। सही मायने में अमृतपाल के छिपने व भागने में मदद करने में पपलप्रीत का बड़ा हाथ रहा था। अब पपलप्रीत सिंह की गिरफ्तारी के बाद से ही अमृतपाल सिंह पर भी सरेंडर करने का दबाव बढ़ता जा रहा है। यह भी तय है कि अमृतपाल सिंह अभी भी पंजाब में ही छिपा है।