अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एचएमवी हॉस्टल सर्वपक्षीय विकास के लिए सुनहरा अवसर

आज की ताजा खबर शिक्षा

प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने हॉस्टल में विश्वास दिखाने के लिए अभिभावकों का किया धन्यवाद

टाकिंग पंजाब

जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय में रेंजीडेंट स्कालर्स को आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी व सामाजिक जिम्मेदार बनाने के लिए भरपूर प्रयत्न किए जाते है। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने बताया कि एचएमवी के हरे भरे कैंपस में तीन खूबसूरत हॉस्टल ओजस्वी, कीर्ति व प्रगति अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किए गए है। इनके साथ ही स्पोटर्स की छात्राओं के लिए नया अलग हॉस्टल उपलब्ध है जिसमें अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय खिलाड़ी फ्री बोर्डिंग व लॉजिंग की सुविधा का लाभ उठाते हैं।         स्टेट ऑफ द आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर व आधुनिक सुख-सुविधाओं के चलते एचएमवी हॉस्टल सर्वश्रेष्ठ रहन-सहन में गिना जाता है तथा यह रेजीडेंट स्कालर्स की पहली पसंद है। फर्निशड एसी कमरे जिनके वॉशरूम में मार्डन फिटिंग्स, गीजर व इनसीनेटर्स की सुविधा उपलब्ध है। डॉ. सरीन ने बताया कि हॉस्टल का क्षेत्र वाई- फाई युक्त है जहां कम्पयूटर लैब की सुविधा भी उपलब्ध है जिससे छात्राएं तकनीकी रूप से अपने कोर्स व बाहरी दुनिया से भी जुड़ी रहती है।        हॉस्टल की छात्राएं कालेज लाइब्रेरी का लाभ शाम के समय भी ले सकती है। शारीरिक स्वस्थता के लिए इंडोर-जिम, योगा रूम, स्विमिंग पूल, बैडमिंटन कोर्ट व आउटडोर स्पोर्ट्स की सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गई है। छात्राओं की सुविधा के लिए कालेज कैंपस के अंदर ही एटीएम, ई- बैंकिंग लॉबी व यूटिलिटी स्टोर उपलब्ध है। कालेज का बूटीक व सैलून कम रेटों पर सुविधा उपलबध करवा रहे हैं। 24*7 पावर बैकअप की सुविधा इलैक्ट्रीकल व सोलर हॉस्टल कोआरडीनेटर डॉ. मीनू तलवाड़ ने बताया कि हॉस्टल मैस में छात्राओं को पौष्टिक व साफ सुथरा खाना दिया जाता है। हमारे हॉस्टल की मैस पूरी तरह आटोमेटिड तथा हाइजीनिक है।         मैस का मैन्यू छात्राओं द्वारा ही बनाया जाता है। वार्ड्न की समर्पित टीम द्वारा छात्राओं के रहने को पूरी तरह आरामदायक बनाने की पूरी कोशिश की जाती है। डॉ. मीनू ने बताया कि सर्वपक्षीय विकास के लिए छात्राओं को मेडीटेशन, सैल्फ डिफैंस, एरोविक व फिटनेस आदि की पूरी ट्रेनिंग दी जाती है। छात्राओं के लिए पिकनिक व टूर का भी आयोजन किया जाता है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कैट, यूजीसी नैट, बैंकिंग क्षेत्र, नीट, जे.ई.ई. आदि की कोचिंग भी उपलब्ध करवाई जाती है। सभी छात्राएं एक परिवार की तरह दीवाली, गुरूपर्व, क्रिसमिस, जन्म अष्टमी, शिवरात्रि, लोहड़ी, ईद आदि सभी त्योहार मिलजुल कर मनाते है।         विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कर छात्राओं को कला प्रदर्शन करने का भी अवसर दिया जाता है। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने बताया कि इन सभी चीजों के साथ-साथ छात्राओं के प्रशासनिक गुणों का भी विकास करने के लिए हॉस्टल प्रशासन का भी उन्हें हिस्सा बनाया जाता है। हॉस्टल में हैड गर्ल, संयुक्त हैड गर्ल, सहायक हैड गर्ल, प्राक्टर्स का चुनाव भी किया जाता है। एचएमवी हॉस्टल में बिहार, उत्तराखण्ड, यू.पी., राजस्थान, दिल्ली, झारखण्ड, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, मेघाल, जम्मू कश्मीर तथा पंजाब के सभी हिस्सों से छात्राएं आकर रह रही है। इसके अतिरिक्त एचएमवी छात्रावास विदेशी छात्राओं का भी घर है। प्राचार्या डॉ. सरीन ने हॉस्टल में विश्वास दिखाने के लिए अभिभावकों का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *