दुकान के बैक साइड पर लगे बिजली के उपकरणों में शॉट सर्किट के कारण लगी थी आग
टाकिंग पंजाब
जालंधर। महानगर जालंधर के लम्मा पिंड के पास स्थित थ्री-स्टार कॉलोनी में एक करियाने की दुकान में शॉट सर्किट की वजह से आग लग गई। इतना ही नहीं, दुकान के बाहर खड़ी कार को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची व आग पर काबू पाया। फायर कर्मचारी ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दुकान के बैक साइड पर लगे बिजली के उपकरणों में शॉट सर्किट के कारण आग लग गई थी, जिसपर फायर ब्रिगेड ने काबू कर लिया है। हालांकि, जब तक आग पर काबू गया तब तक दुकान को काफी नुकसान पहुंच चुका था।