गैंगस्टर के नाम पर फार्मा कंपनी के मालिक से फिरौती मांगने पर मोहाली पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

आज की ताजा खबर क्राइम

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर की लोगों को फर्जी कॉल से जागरूक रहने की अपील

टाकिंग पंजाब

चंडीगढ़। मोहाली पुलिस के स्पेशल सेल ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ के नाम पर कारोबारियों से पैसे वसूलने व जान से मारने की धमकी देने पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दो आरोपियों के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान ड्राइवर की नौकरी करने वाले पंजाब के आनंदपुर साहिब निवासी मनजीत सिंह व एसी रिपेयर का काम करने वाले चंडीगढ़ के गांव मलोया के रूप में हुई है।       आरोपियों का किसी भी गैंगस्टर से कोई संबंध नहीं है। वह केवल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ के नाम पर पैसे वसूलना चाहते थे। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा कि लोगों से गैंगस्टरों के नाम पर मांगी जा रही रंगदारी की फर्जी कॉल से जागरूक रहें व तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम नंबर-112 या स्थानीय थाना पुलिस को सूचित दें।        आपको बता दें कि आरोपियों ने एक फार्मा कंपनी के मालिक से 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी व पैसे ना देने पर दोनों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने शिकातयकर्ता कारोबारी द्वारा आरोपियों को रकम ले जाने के लिए बुलाकर ट्रैप लगाकर मौके पर काबू किया। अब पुलिस अदालत से आरोपियों से आगामी पूछताछ के लिए रिमांड हासिल करने का प्रयास करेगी। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *