बेहद खस्ता हालत में होने से इस सड़क पर हो चुके हैं कईं हादसे..कारोबारियो का कारोबार भी हुआ चौपट
टाकिंग पंजाब
जालंधर। कपूरथला चौक से वर्कशाप चौंक तक जाने वाले राहगीरों व इस रोड़ पर अपना कारोबार करने वाले दुकानदारों की परेशानी जल्द ही दूर हो सकती है। बेहद ही खस्ता हाल में पहुंची इस सड़क के निर्माण का रास्ता साफ होता दिखाई दे रहा है। पिछले 1 साल से ज्यादा समय से यह सड़क न बन पाने के कारण इस राह से गुजरने वाले लोग जहां परेशानी झेल रहे थे, वहीं इस रोड़ के कारोबारियों का काम भी चौपट होने की कगार पर पहुंच गया था। अब सरफेस वाटर प्रोजेक्ट की पाइपलाइन बिछाने के लिए तोड़ी गई कपूरथला चौक से वर्कशाप चौंक तक की सड़क को बनाने का काम एलएंडटी कंपनी को ही करना होगा। कहा जा रहा है कि पाइपलाइन का काम लंबित होने से सड़क निर्माण नहीं हो सका। नगर निगम के नए कमिश्नर अभिजीत कपलिश ने लार्सन एंड टूब के प्रतिनिधियों को साफ कह दिया है कि सड़क एलएंडटी कंपनी को ही बनानी है। इस सड़क के निर्माण में अब और देरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह खुद इस सड़क से गुजरे हैं व यह सड़क हकीकत में काफी खराब हालत में है। कमिश्नर ने बीएंडआर ब्रांच को भी निर्देश दे दिए कि इस सड़क का निर्माण जल्द से जल्द करवाया जाए। उन्होंने कहा कि इस रोड के लोगों को जल्द से जल्द राहत दी जाएगी। अब नगर निगम के नए कमिश्नर अभिजीत कपलिश के आदेश के बाद भी यह सड़क बन पाती है या नहीं, या फिर कितने समय में बन पाती है, यह देखने वाली बात होगी।