स्कॉलरशिप के पैसा जारी न करने को लेकर छात्रों ने लगाया सविधना चौंक पर धरना 

Education आज की ताजा खबर

पुलिस के साथ हुई हलकी झड़प.. छात्र-छात्राओं को उठा थाने ले गई पुलिस .. मामला गर्माया 

टाकिंग पंजाब

जालंधर। एससी स्कॉलरशिप को लेकर सविधान चौंक पर धरना देने पहुंचे छात्रों का पुलिस से आमना सामना हो गया। इस दौरान जहां छात्रों ने सरकार व पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद मौके पर पहुंची थाना बारादरी की पुलिस ने छात्राओं को समझाने की कोशिश की लेकिन छात्रों ने जब पुलिस की एक न सुनी तो पुलिस धरना दे रहे छात्रों को उठा ले गई। इसके बाद सभी स्टूडेंट्स थाना बारादरी के बाहर पहुंच गए। पुलिस ने धरना दे रहे छात्र नेताओं नवदीप, विशाल, कमलजीत के अलावा कुछ लड़कियों को भी हिरासत में ले लिया।

   मामले की सूचना मिलते ही अकाली दल के पूर्व विधायक पवन कुमार टीनू भी थाना बारादारी में पहुंच गए है। इस दौरान पुलिस ने थाने का गेट बंद कर दिया व पूर्व विधायक भी पुलिस अधिकारियों के साथ थाने के अंदर चले गए। पूर्व विधायक पवन कुमार टीनू ने आश्वासन दिया है कि उन्हें पूरा इंसाफ दिलवाया जाएगा। उधर धरना दे रहे छात्रों का कहना था कि वह शांति से धरना दे रहे थे, लेकिन पुलिस उनके नेता छात्रों को उठा कर अपने साथ ले गई है। धरना कर रहे छात्रों ने आरोप लगाया है कि एक तो सरकार उनके एससी स्कॉलरशिप के पैसा नहीं दे रही है, दूसरी तरफ उनके छात्र नेताओं के साथ धक्का कर रही है।     स्कॉलरशिप के पैसा नहीं मिलने से उन्हें स्कूलों, कॉलेजों व यूनिवर्सिटी में दाखिला नहीं मिल रहा है। कईं-कईं बार स्कॉलरशिप के पैसा नहीं के कारण उनके नतीजे व परीक्षाओं के लिए भरे गए फार्म तक रोक लिए जाते हैं। इस दौरान छात्रों ने  सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार उनके एससी स्कॉलरशिप के पैसे जारी नहीं करती, तब तक अनिश्चितकाल के लिए धरना लगाया जाएगा। पूर्व विधायक पवन कुमार टीनू ने कहा कि एक तो छात्रों को स्कॉलरशिप नहीं मिल रही है। हक मांगने के लिए प्रोटेस्ट करने पर छात्रों को पीटा जा रहा है जेलों में बंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह कैसा बदलाव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *