खालिस्तानी गतिविधियों व विदेश में बैठे खालिस्तानी समर्थकों से मिलने वाली फंडिंग के बारे में पूछे सवाल- सूत्र
टाकिंग पंजाब
पंजाब। असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तान समर्थक वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह से राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NSA) के अधिकारियों ने करीब 2 घंटे तक पूछताछ की। लेकिन अभी तक अधिकारियों द्वारा अमृतपाल से क्या-क्या सवाल पूछे गए इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। हालांकि, सूत्रों के अनुसार अमृतपाल से खालिस्तानी गतिविधियों व विदेश में बैठे खालिस्तानी समर्थकों से मिलने वाली फंडिंग के बारे में सवाल पूछे गए। इस बारे में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि अमृतपाल सिंह से अकेले में पूछताछ की गई व एजेंसी के अधिकारी अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह और करीबी पपलप्रीत समेत 8 अन्य जेल में बंद पंजाब के लोगों से भी अलग-अलग पूछताछ करेंगे। बता दें कि पंजाब के अजनाला थाने पर हमला करने व खालिस्तानी गतिविधियों को लेकर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह व उसके करीबी पपलप्रीत सिंह समेत 9 पंजाबी युवक असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं व राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों की पूछताछ से पहले असम की डिब्रूगढ़ जेल में एनएसए के एडवाइजरी बोर्ड के सदस्यों ने अमृतपाल, उसके करीबी पपलप्रीत समेत 9 लोगों से मुलाकात की थी।