जम्मू के पुंछ राजोरी सेक्टर में आतंकियों के छिपे होने की आशंका… सेना ने चलाया सर्च अभियान

आज की ताजा खबर देश

आतंकियों के लश्कर-ए-तैयबा या पाकिस्तान से संबंध होने का संदेह… भारतीय सेना के वाहन पर हमला करने में थे शामिल

टाकिंग पंजाब

जम्मू। गुरूवार को भारतीय सेना के वाहन पर हमला किया गया था, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए थे। सूत्रों के अनुसार जम्मू के पुंछ राजोरी सेक्टर के जंगलों में छह से सात आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। जिस लिए सुरक्षाबलों द्वारा पुंछ व राजोरी सेक्टर के जंगलों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। सेना ने ड्रोन और हेलीकॉप्टरों के साथ कई विशेष बल टीमों को लॉन्च किया है, जो संबंधित क्षेत्र में तलाशी कर रहे हैं। इतना ही नही, सेना जंगलों के आसपास लोगों के घरों में भी पूछताछ कर रही है।    एएनआई के सूत्रों के मुताबिक राजोरी और पुंछ सीमा से सटे भाटादूड़ियां क्षेत्र में सेना व सुरक्षा एजेंसियों को दो समूहों में 6 से 7 आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली है। ये आतंकी भारतीय सेना के वाहन पर हमला करने में शामिल थे व आतंकियों के लश्कर-ए-तैयबा या पाकिस्तान से संबंध होने का संदेह है।        आपको बता दे कि गुरुवार के हमले में आतंकियों और ओजीडब्ल्यू की ओर से स्टिकी बम अथवा किसी अन्य केमिकल का प्रयोग होने की आशंका जताई जा रही है। जब सेना के तीन वाहन राजौरी-पुंछ नेशनल हाइवे पर भीमबेर गली से पुंछ की तरफ जा रहे थे तब तेज बारिश का फायदा उठाकर आतंकियों ने एक वाहन को घेरा व इसके बाद ग्रेनेड फेंके और करीब 50 राउंड फायर किए। जिस कारण सैन्य वाहन में आग लगी व 5 जवान शहीद हो गए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *